Posts

Showing posts from June, 2015

Garvi Girnar In Junagadh

Image
Mt.Girnar   is a sacred hill both to the Hindus and Jains. The Jains call it   Mt. Neminath . According to traditional history, Siddhas have used it as a retreat to undertake tapasya since ancient times. The 3660 feet hill is connected with Lord Krishna. When Kalayavan, apparently a warrior of foreign origin, was chasing him, the Lord got the better of the powerful adversary in a curious way. Raja Muchkund was sleeping in one of the caves of Raivatachal mountain (the ancient name for Girnar) He was taking rest after fighting on behalf of the gods. After his exertions Muchkund had only one desire rest and repose. He got a boon that whoever disturbed his sleep would be reduced to ashes when he opened his eyes. The most prominent Jain shrine is the rectangular Neminath temple which was completed between 1128 CE and 1159 CE. Neminath (the 22th Tirthankar) is carved in black marble with jewelled eyes. The courtyard is filled with sculptures. Further up is the Amba temple. Newly

History Of Tirumala Tirupati temple

Image
There is ample literary and epigraphic testimony to the antiquity of the temple of Lord Sri Venkateswara. All the great dynasties of rulers of the southern peninsula have paid homage to Lord Sri Venkateswara in this ancient shrine. The Pallavas of Kancheepuram (9th century AD), the Cholas of Thanjavur (a century later), the Pandyas of Madurai, and the kings and chieftains of Vijayanagar (14th - 15th century AD) were devotees of the Lord and they competed with one another in endowing the temple with rich offerings and contributions. The Maratha general, Raghoji Bhonsle, visited the temple and set up a permanent endowment for the conduct of worship in the temple. He also presented valuable jewels to the Lord, including a large emerald which is still preserved in a box named after the General. Among the later rulers who have endowed large amounts are the rulers of Mysore and Gadwal. After the fall of the Hindu kingdoms, the Muslim rulers of Karnataka and then the Britishers took

Ambaji Temple In Gujarat

Image
Ambaji is an important temple town with millions of devotees visiting the Ambaji temple every year. It is one of the 51 Shaktipeeths. The full moon of Bhadrapad is one of the four most important festival days of the year, when farmers and agriculturists come to Ambaji. The Ambaji shrine is the principal shrine of the goddess in Gujarat and its origins are still unknown. The original seat of Ambaji mata is on gabbar hilltop in the town. The Temple of Ambaji is recognized as one of the original Shakti Pithas (religious texts) where, according to the ancient Scriptures, the heart of the goddess Ambaji fell to earth when her body was dismembered. A triangular Vishwa Yantra, inscribed with figures and the syllable 'Shree' in the centre, represents the deity. There is no idol, which in fact testifies the temple's antiquity. Idol worship became popular much later. During Bhadarvi Poonam (in September), a big Religious Fair is organized at Ambaji by Shri. Arasuri A

Sun Temple In Modhera

Image
Constructed in 1026-27 A.D. during the reign of King Bhimdev I of Patan, the temple is dedicated to Surya or the Sun God. Although it bears a dilapidated look, it is still a magnificent specimen of superb artistry of Gujarat's architects of the bygone days. Modhera's sun temple is positioned in such a manner that at the equinoxes the rising sun strikes the images in the sanctuary. It also incorporates an amusement park, a museum, a cafeteria, picture gallery and library.The temple was ruined by Mahmud of Gazni. The canvas on the walls and pillars depict the incidents from the Ramayan and the Mahabharat, and forms of gods and goddesses and the way of life of the people of that time. An interesting iconograph is one with three heads, three arms and three legs.

India Gate

Image
India Gate was designed by Sir Edwin Lutyens and was built in 1931 and initially named as ‘All India War Memorial’. Inspired by the Arc de Triomphe in Paris and constructed in red sandstone and granite, India Gate stands 42 m tall. Each year on Republic Day (26th January) The President of India and all other top political leaders along with other dignitaries pay their obeisance at India Gate. Delhi, the heart of India has a symbol dedicated to martyrs who laid down their lives for the country in the form of India Gate. This monument is regarded as the heritage of India and is located on Raj Path in New Delhi. After independence a few modifications have been made to India Gate. With these changes India Gate has become a site for Indian Army soldiers who lost their lives at the time of freedom struggle.  Amar Jawan Jyoti (the flame of immortal warriors) was built much later to honor India soldiers who lost their lives in 1971 war with Pakistan. The Amar Jawan Jyoti is made up of b

Lotus Temple Of Delhi

Image
Lotus Temple is one of the remarkable architectures of Bahai faith. It is located at Kalkaji in New Delhi. The temple looks like a lotus flower and is made of marble, cement, dolomite and sand. The temple has no restrictions for visitors and is open to people from all religions. The place provides immaculate environment for meditation, peace and wisdom. The Bahai temple was completed in 1986. Since then the temple has received recognition from all over the world for its splendid architecture and design. Lotus Temple is among the most visited monuments in India. The design looks like a half opened Lotus flower with 27 freestanding "petals" made of marble. The architect, while designing the temple took into account the eternal beauty of Lotus flower. The construction work took almost 10 years before it finally got shape and was open for public. The team comprised of 800 engineers, technicians, workers and artisans who worked diligently to give realization to one of the

RED FORT'S HISTORY

Image
In 1638 Shahjahan transferred his capital from Agra to Delhi and laid the foundations of Shahjahanabad, the seventh city of Delhi. It is enclosed by a rubble stone wall, with bastions, gates and wickets at intervals. Of its fourteen gates, the important ones are the Mori, Lahori, Ajmeri, Turkman, Kashmiri and Delhi gates, some of which have already been demolished. His famous citadel, the Lal-Qila, or the Red Fort, lying at the town's northern end on the right bank or the Yamuna and south of Salimgarh, was begun in 1639 and completed after nine years. The Red Fort is different from the Agra fort and is better planned, because at its back lies the experience gained by Shahjahan at Agra, and because it was the work of one hand. It is an irregular octagon, with two long sides on the east and west, and with two main gates, one on the west and the other on the south, called Lahori and Delhi gates respectively. While the walls, gates and a few other structures in the fort are constr

Taj Mahal's History

Image
The Taj Mahal of Agra is one of the Seven Wonders of the World, for reasons more than just looking magnificent. It's the history of Taj Mahal that adds a soul to its magnificence: a soul that is filled with love, loss, remorse, and love again. Because if it was not for love, the world would have been robbed of a fine example upon which people base their relationships. An example of how deeply a man loved his wife, that even after she remained but a memory, he made sure that this memory would never fade away. This man was the Mughal Emperor Shah Jahan, who was head-over-heels in love with Mumtaz Mahal, his dear wife. She was a Muslim Persian princess (her name Arjumand Banu Begum before marriage) and he was the son of the Mughal Emperor Jehangir and grandson of Akbar the Great. It was at the age of 14 that he met Mumtaz and fell in love with her. Five years later in the year 1612, they got married. Mumtaz Mahal, an inseparable companion of Shah Jahan, died in 1631, while giving

जन्‍मदिन विशेष: शिवाजी के जीवन से जुड़े रोचक

Image
मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी राजे भोसले का जन्म 19 फरवरी, 1627 में मराठा परिवार में शिवनेरी, महाराष्ट्र राज्य में हुआ था. शिवाजी के पिता शाहजी और माता जीजाबाई थी. माता जीजाबाई धार्मिक स्वभाव वाली होते हुए भी गुण-स्वभाव और व्यवहार में वीरंगना नारी थीं. इसी कारण उन्होंने बालक शिवा का पालन-पोषण रामायण, महाभारत तथा अन्य भारतीय वीरात्माओं की कहानियां सुना और शिक्षा देकर किया था. दादा कोणदेव के संरक्षण में उन्हें सभी तरह की सामयिक युद्ध आदि विधाओं में भी निपुण बनाया था. राष्ट्रप्रेमी, कर्त्तव्यपरायण व कर्मठ योद्धा शिवाजी के जीवन से जुड़े रोचक प्रसंग: (1) शिवाजी की वीरता की बात करें, तो यह कहना गलत नहीं होगा कि पूत के पांव पालने में ही दिखाई पड़ जाते हैं, क्‍योंकि बचपन में शिवाजी अपनी आयु के बच्‍चों के साथ उनके नेता बनकर युद्ध करने और किले जीतने का खेल खेला करते थे. (2) युवावस्था में बचपन के खेलों ने वास्तविकता का रूप ले लिया. शिवाजी ने पहला आक्रमण 16 वर्ष की आयु में पुणे में स्थित तोरण दुर्ग पर किया था. इस सफलता के बाद उनकी बहादुरी की चर्चा सारे दक्षिण में होने लगी.

चंद्रशेखर आजाद से जुड़ी पांच बातें

Image
आजादी की हद तक जाना और बेखौफ अंदाज दिखाना, इन दोनों ही बातों से चंद्र शेखर आजाद आज अमर हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में: 1. गांधीजी द्वारा असहयोग आंदोलन को अचानक बंद कर देने के कारण उनकी विचारधारा में बदलाव आया और वे क्रान्तिकारी गतिविधियों से जुड़ कर हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य बन गए. 2.  चंद्रशेखर सिर्फ 14 साल की उम्र में 1921 में गांधी जी के असहयोग आंदोलन से जुड़ गए थे और तभी उन्हें  गिरफ्तार कर लिया गया और जब जज ने उनसे उनके पिता नाम पूछा तो जवाब में चंद्रशेखर ने अपना नाम आजाद और पिता का नाम स्वतंत्रता और पता जेल बताया. यहीं से चंद्रशेखर सीताराम तिवारी का नाम चंद्रशेखर आजाद पड़ा.  3. एक बार इलाहाबाद में पुलिस ने उन्हें घेर लिया और गोलियां दागनी शुरू कर दी. दोनों ओर से गोलीबारी हुई. चंद्रशेखर आजाद ने अपने जीवन में ये कसम खा रखी था कि वो कभी भी जिंदा पुलिस के हाथ नहीं आएंगे. इसलिए उन्होंने खुद को गोली मार ली. 4 .जिस पार्क में उनका निधन हुआ था आजादी के बाद इलाहाबाद के उस पार्क का नाम बदलकर चंद्रशेखर आजाद पार्क और मध्य प्रदेश के जिस गांव में वह रहे थे उसक

नेपाल के भूकंप में तबाह हुई इमारतों से जुड़े फैक्‍ट

Image
नेपाल में आए भूकंप से यहां की कई ऐतिहासिक धरोहरों को नुकसान पहुंचा है. जिसमें 19वीं सदी में बने धरहरा टावर, पाटन दरबार स्क्वैयर, दरबार स्क्वैयर और भक्तपुर दरबार स्क्वैयर शामिल है. इन इमारतों से जुड़े फैक्‍ट: धरहरा टॉवर : 1.  नेपाल की सबसे ऊंचे धराहरा टावर को यहां का कुतुब मीनार भी कहा जाता था, जिसे 25 अप्रैल को आई आपदा ने जमींदोज कर दिया है. 2.  इसे 1832 में मुख्‍तियार भीमसेन ने बनवाया था, जो यूनेस्‍को की धरो‍हर सूची में भी शामिल है. 3 . इसे मुगल और यूरोपियन स्‍टाइल में डिजाइन किया गया था जो देखने में इस्‍लामिक इमारत जैसा लगता था. 4.  इस इमारत में बनी सीढि़या स्‍पायरल आकार में बनी थीं. 5.  इमारत की आठंवी मंजिल से काठमांडू के बेहतरीन नजारे देखने को मिलते थे. 6.  टॉवर की छत पर कांस्‍य का बना हुआ 5.2 मीटर लंबा मास्‍ट लगा हुआ था. 7.  इस टॉवर को खासतौर से सेना के लिए बनाया गया था, जिसके जरिए सेना पहरेदारी किया करती थी. 8.  2005 से इस टॉवर को विजिटर के लिए खोला गया था.  पाटन दरबार स्क्वैयर : भूकंप में पूरी तरह से तबाह हो चुके पाटन दरबार स्क्वैयर को तीसरी सदी में स्‍थापित

दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से जुड़ी खास बातें...

Image
बॉलीवुड के 'प्रिंस चार्मिंग' कहे जाने वाले शशि कपूर को मुंबई में दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया. दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड भारतीय सिनेमा में सबसे बड़ा सम्मान माना जाता है. ये  सम्‍मान फिल्म उद्योग में अपना विशेष योगदान देने वाली फिल्मी दुनिया से जुड़ी हस्तियों  को दिया जाता है. कौन थे दादा साहब फाल्के 30 अप्रैल 1870 को एक मराठी परिवार में जन्म लेने वाले दादा साहेब फाल्के ने नासिक से पढ़ाई की. दादा साहेब फाल्के का पूरा नाम धुंडिराज गोविंद फाल्के था. उन्होंने सर जेजे स्कूल ऑफ आर्ट, मुंबई में नाटक और फोटोग्राफी की ट्रेनिंग ली. इसके बाद उन्होंने जर्मनी का रुख किया और फिल्म बनाना सीखा. भारत लौटकर उन्होंने अपनी पहली मूक फिल्म राजा हरिश्चन्द्र का निर्माण कर देश को एक नया सपना दिया. उस ख्वाब को हम आज बॉलीवुड के नाम से जानते हैं. उनके नाम पर भारत सरकार ने 1969 में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार की घोषणा की. देश के इस नवयुग निर्माता निर्देशक ने 16 फरवरी 1944 को इस जगत को अलविदा कहा. अवार्ड से जुड़ी खास बातें- 1. इन अवॉर्ड्स की शुरुआत साल 1969 में हुई थी. दादा साहेब फाल्के क

जानिए आसमां छूने वाले पहले शख्स के बारे में

Image
12 अप्रैल, 1961 को 27 साल के पायलट ने अंतरिक्ष में कदम रख कर इतिहास रच दिया था. आइए जानते हैं आसमां छूने वाले पहले शख्स के बारे में. 1.  रूसी-सोवियत पायलट और कॉस्मोनॉट यूरी गैगरिन का जन्म 9 मार्च 1934 में हुआ था. 2.  12 अप्रैल, 1961 को यूरी गैगरिन ने 'वोस्ताक-1' में बैठ कर पृथ्वी का ऑरबिट पूरी की थी. इसलिए हर साल 12 अप्रैल को इंटनेशनल डे ऑफ ह्यूमन स्पेस फ्लाइट मनाया जाता है. 3.  आउटर स्पेस में पहुंचने वाले वो दुनिया के पहले इंसान थे. 4.  जब यूरी 6 साल के थे तब दूसरे विश्व युद्ध के दौरान उनके घर पर एक नाजी अधिकारी ने कब्जा कर लिया था. इसलिए उनका परिवार दो साल तक झोपड़ी में रहा. 5.  16 साल की उम्र में उन्होंने फाउंड्रीमैन के रूप में ट्रेनिंग की. बाद में उन्होंने ट्रैक्टर के बारे में पढ़ाई की. 6.  स्कूल के समय में यूरी गैगरिन का सबसे पसंदीदा विषय मैथ्स था. 7.  यूरी ने पृथ्वी की कक्षा में 108 मिनट तक चक्कर लगाया. वो 203 मील की उंचाई पर 27000 किलोमीटर प्रतिघंटे की तेज गति का सामना किया. 8.  आपको एक मजेदार बात बताएं कि यूरी गैगरिन को उनकी कम ऊंचाई के कारण ही इस अभिया

परमाणु हथियारों की रेस जीत रहा है पाकिस्तान

Image
एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के पास भारत की तुलना में ज्यादा परमाणु हथियार है. अगर ऐसा है तो भारत को क्या करना चाहिए.

भारत और दुनिया के इतिहास में 13 अप्रैल

Image
इतिहास के पन्‍नों में 13 अप्रैल के दिन कई महत्‍वपूर्ण घटनाएं दर्ज हैं, जिनमें जलियांवाला बाग हत्याकांड शामिल है. 1699  में गुरू गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्‍थापना की . 1796  अमेरिका में पहला हाथी भारत से लाया गया. 1870  में आज ही न्‍ययॉर्क में मैट्रोपॉलिटन म्‍यूजियम ऑफ आर्ट की स्‍थापना हुई. 1849  हंगरी को गणराज्य बनाया गया. 1890  भारत की पहली फिंल्म 'श्रीपुंडलीक' का निर्माण करने वाले फिल्मकार दादासाहब तोरणे का जन्म. 1919  में आज ही के दिन अंग्रेजों द्वारा जलियांवाला बाग हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. 1941  सोवियत संघ और जापान के बीच शांति संधि हुई. 1960  अमेरिका ने विश्व के पहले परिवहन उपग्रह 'ट्रांजिट 1 बी' का प्रक्षेपण किया. 1970  चन्द्रमा की यात्रा पर रवाना हुए अमेरिकी अंतरिक्ष यान अपोलो 13 के र्इंधन टैंक में विस्फोट हुआ. 1975  को लेबनान की राजधानी बेरुत में 17 फ़लस्तीनियों की हत्या कर दी गई थी. एक दक्षिणपंथी गुट 'फ़लेन्जिस्ट' के बंदूक धारियों ने ईसाई बहुल इलाक़े से होकर गुज़र रही एक बस में बैठे फ़लस्तीनियों पर हमला किया. हमले मे

बाबा साहेब अंबेडकर की खास 10 बातें

Image
भारत के संविधान निर्माता, चिंतक, समाज सुधारक बाबा साहेब अंबेडकर का जन्म मध्य प्रदेश के मऊ में 14 अप्रैल 1891 को हुआ था. उनके पिता का नाम रामजी मालोजी सकपाल और माता का नाम भीमाबाई था. वे अपने माता-पिता की चौदहवीं संतान थे. जानिए बाबा साहेब अंबेडकर की खास 10बातें  1.  बाबा साहेब अंबेडकर का परिवार महार जाति से संबंध रखता था, जिसे अछूत माना जाता था. बचपन से ही आर्थिक और सामाजिक भेदभाव देखने वाले अंबेडकर ने विषम परिस्थितियों में पढ़ाई शुरू की. 2.  बाल विवाह प्रचलित होने के कारण 1906 में उनकी शादी नौ साल की लड़की रमाबाई से हुई. 3 . 1908 में उन्होंने एलफिंस्टन कॉलेज में प्रवेश लिया. इस कॉलेज में प्रवेश लेने वाले वे पहले दलित जाति के बच्चे थे. 4.  1913 में एमए करने के लिए वे अमेरिका चले गए. अमेरिका में पढ़ाई करना बड़ौदा के गायकवाड़ शासक सहयाजी राव तृतीय से मासिक वजीफा मिलने के कारण संभव हो सका था. 5.  1921 में लंदन स्कूल ऑफ इकॉनोमिक्स से उन्हें एमए की डिग्री मिली. 6.  1925 में बाबा साहेब को बॉम्बे प्रेसिडेंसी समिति ने साइमन आयोग में काम करने के लिए नियुक्त किया. इस आयोग का विरोध

राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 5 कविताएं

Image
वैसी कविता जो मन को आंदोलित कर दे और उसकी गूंज सालों तक सुनाई दे. ऐसा बहुत ही कम हिन्दी कविताओं में देखने को मिलता है. कुछ कवि जनकवि होते हैं तो कुछ को राष्ट्रकवि का दर्जा मिलता है मगर एक कवि राष्ट्रकवि भी हो और जनकवि, यह इज्जत बहुत ही कम कवियों को नसीब हो पाती है.  रामधारी सिंह दिनकर  ऐसे ही कवियों में से एक हैं जिनकी कविताएं किसी अनपढ़ किसान को भी उतना ही पसंद है जितना कि उन पर रिसर्च करने वाले स्कॉलर को. दिनकर की कविता इस समय भी उतनी ही प्रासंगिक मालूम होती है, जितनी कि उस दौर में जब वह लिखी गई थी. समय भले ही बदल हो लेकिन परिस्थितियां अभी भी वैसी ही हैं. दिनकर का जन्म 23 सितंबर 1908 को बिहार राज्य में बेगूसराय जिले के सिमरिया ग्राम में हुआ था. उनकी प्रसिद्ध रचनाएं उर्वशी, रश्मिरथी, रेणुका, संस्कृति के चार अध्याय, हुंकार, सामधेनी, नीम के पत्ते हैं. उनकी मृत्यु 24 अप्रैल 1974 को हुई थी. पेश हैं उनकी 5 कविताएं. 1. कलम, आज उनकी जय बोल  जला अस्थियाँ बारी-बारी चिटकाई जिनमें चिंगारी, जो चढ़ गये पुण्यवेदी पर लिए बिना गर्दन का मोल कलम, आज उनकी जय बोल.  जो अगणित लघु दीप हमारे तूफानों म